पं प्रवीण जोशी के सानिध्य में आयोजित साधना शिविर में गुप्त प्राण विखण्डन क्रिया का दिया जाएगा ज्ञान

ऋषिकेश में शाबर मंत्र सिद्धि साधना शिविर का पांच दिवसीय आयोजन 17 से

योग नगरी ऋषिकेश में सतगुरुदेव पं. नारायण दत्त श्रीमाली के शिष्य प्रवीण जोशी के सानिध्य में शाबर मंत्र सिद्धि साधना शिविर का पांच दिवसीय आयोजन 17 से 21 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें देश के कोने-कोने से आए साधक भाग लेंगे। शाबर मंत्र सिद्धि साधना शिविर में साधकों को बताया जाएगा किस प्रकार शाबर मंत्र को सिद्ध किया जाए, जिससे हमारे जीवन में आने वाली कठिनाइयां दूर हो सकें। साधना शिविर में उत्तराखंड के साधकों के लिए भी अलग से रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की गई है, जिसके माध्यम से साधक इस शिविर में भाग ले सकते हैं।


इस शिविर की खास बात यह है कि शिविर के दौरान अति गोपनीय प्राण विखण्डन क्रिया करायी जाएगी। इस क्रिया में प्रयंुक्त होने वाली सामग्री भी शिविर में ही उपलब्ध करायी जाएगी।


बता दें कि पं. नारायण दत्त श्रीमाली के शिष्य प्रवीण जोशी तंत्र साधना, लक्ष्मी साधना व अन्य वैदिक व तांत्रिक साधना के लिए विख्यात हैं। इसी कड़ी में ऋषिकेश में यह विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *