प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल की वार्षिक बैठक में जोशीमठ व चार धाम यात्रा पर हुई चर्चा
हरिद्वार (हरीश कुमार)। धर्मनगरी में आज प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की वार्षिक बैठक मध्य हरिद्वार स्थित एक होटल में आयोजित की गई, जिसमें हरिद्वार जिले समेत पूरे प्रदेश के व्यापारी एकत्र हुए। व्यापारियों ने आने वाली चार धाम यात्रा और जोशीमठ आपदा जैसे मुद्दों पर बैठक में चर्चा की। जिसमें व्यापारियों ने एकमत होकर सरकार से व्यापारियों को भी आपदा का पात्र माने जाने की मांग की।
इस दौरान प्रांतीय व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अनिल गोयल ने कहा कि हमारा प्रदेश आपदा प्रभावित प्रदेश है। यहां बीते कई सालों में कई बार आपदा आ चुकी हैं, इसलिए सरकार को इस ओर ध्यान देते हुए प्रदेश की स्थिति को समझते हुए कई फैसले लेने चाहिए। सबसे पहले क्विक रिस्पांस टीम होनी चाहिए, जो आपदा के लिए ही तैयार की जाए। इसी के साथ हमारी सरकार से मांग है कि आज इन आपदाओं से व्यापारी वर्ग भी काफी परेशान रहता है, क्योंकि सारा व्यापार बाहर से आ रहे टूरिज्म पर निर्भर है। वही जोशीमठ में भी भू-घासाव होने के कारण कई व्यापारियों का व्यापार बिल्कुल ठप हो चुका है, इसीलिए व्यापारियों को भी आपदा का पात्र माना जाना चाहिए।
इस दौरान हरिद्वार जिला महामंत्री संजीव नैयर ने कहा कि आज बैठक में कई मुद्दे उठाए गए, जिसमें चार धाम यात्रा जोशीमठ आपदा के साथ वार्षिक चुनाव पर भी सभी व्यापारियों से राय ली गई। सभी व्यापारियों ने एकजुट होकर आगामी दिनों में शुरू होने वाली चार धाम यात्रा को सुचारू रूप से और जिस तरह का संदेश अन्य राज्यों में जोशीमठ के कारण उत्तराखंड का गया है उसे सुधारने और चार धाम यात्रा को और बेहतर ढंग से शुरू करने के लिए की बात कही। संजीव नैयर ने कहा कि जिस तरह का रिस्पांस पहले चार धाम यात्रा को देखते हुए हुआ करता था अबकी बार जोशीमठ आपदा के कारण बहुत कम देखने को मिल रहा है। अभी तक कोई भी एडवांस बुकिंग नहीं हुई है। इस और भी सरकार को ध्यान देना चाहिए।