ज्वालापुर क्षेत्र की उपेक्षा कर रहे जनप्रतिनिधिः आप

हरिद्वार। आप नेता संजय मेहता ने जनप्रतिनिधियों पर ज्वालापुर क्षेत्र की उपेक्षा का आरोप लगाया। उन्होंने कहाकि विकास के नाम पर केवल खुदी सड़के और बदहाल स्थिति ही बनी हुई है। उन्होंने कहाकि विकास के नाम पर पिछले कुछ महीनों में ज्वालापुर क्षेत्र में तथा सुभाष नगर में सीवर लाइन तथा पेयजल लाइन का कार्य किया गया था। पाइपलाइन डालने हेतु क्षेत्र की लगभग हर गली को खोदा गया। परंतु कई जगह पर काम निपटने के बाद भी अभी भी सड़कें टूटी हुई हैं। जब विकास के कार्य चल रहे थे तो जनप्रतिनिधियों में फोटो खींच कर श्रेय लेने की होड़ लगी हुई थी, परंतु काम निपटने के बाद आज सड़कें वैसे ही टूटी छोड़ दी गई हैं। जिसका संज्ञान कोई भी जनप्रतिनिधि लेने को तैयार नहीं है। जिस कारण से क्षेत्र की जनता स्वयं को उपेक्षित महसूस करते हुए उन टूटी हुई सड़कों पर चलने के लिए मजबूर है।
उन्होंने कहाकि बरसात के मौसम में टूटी सड़कें क्षेत्रवासियों के लिए जानलेवा भी साबित हो रही हैं। आए दिन कोई ना कोई इन टूटी सड़कों की वजह से चोटिल हो रहा है और जनप्रतिनिधियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही।
पूर्व जिला उपाध्यक्ष हेमा भंडारी ने कहा कि ज्वालापुर तथा सुभाष नगर के कई क्षेत्रों में लंबे समय से जलभराव की समस्या लगातार बनी हुई है, परंतु कई बार क्षेत्रवासियों के आग्रह करने पर भी बहुत समस्या जस की तस बनी हुई है। प्रदेश उपाध्यक्ष ओपी मिश्रा ने कहा कि हरिद्वार का ज्वालापुर क्षेत्र उत्तराखंड बनने के बाद से अभी तक भी उपेक्षा का शिकार रहा है। संबंधित मंत्रियों व अधिकारियों से इस पर ध्यान देना चाहिए। इस अवसर पर बिट्टू गुलाटी, नवीन मौर्य, अनूप मेहता, सुजीत गुप्ता, दीप्ति चैहान, अंकित शर्मा, अनुज शर्मा, अनिल सती व विवेक मित्तल आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *