ऋषिकेश । प्रेमी सम्बन्धों के बीच हुई तनातनी के चलते एक युवक ने अपने हाथ की नस काट ली। आनन फानन में परिजन उसे घायल अवस्था में राजकीय चिकित्सालय ले गए,जहा उसका उपचार किया जा रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह गुमानीवाला निवासी एक 20 वर्षीय युवक को घायलावस्था में राजकीय चिकित्सालय लाया गया। बताया जा रहा है कि युवक का अपनी प्रेमिका से कुछ कहासुनी हो गई थी,जिसके चलते युवक ने गुस्से में आकर उसने हाथ की नस काट ली, जिसे घायल अवस्था में उपचार हेतु राजकीय चिकित्सालय भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है।