चैम्पियन समर्थकों ने पक्ष में 36 बिरादरियों के समर्थन का किया दावा
हरिद्वार। खानपुर विधायक और पूर्व विधायक के समर्थकों के बीच चल रही जुबानी जंग में पूर्व विधायक समर्थकों ने वर्तमान विधायक पर हमला बोला है। इसके साथ ही बीते दिनों गुर्जर और ब्राह्मण समाज की हुई पत्रकार वार्ता के संबंध में उन्होंने कहा कि चार व्यक्ति पूरे समाज के ठेकेदार नहीं हो सकते। उन्होंने दावा किया कि आज भी पत्रकार वार्ता में 36 बिरादरियों के लोग हैं और सभी पूर्व विधायक कुंवर प्रणव के साथ तन, मन, धन से हैं।
रुड़की के प्रशासनिक भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए मंडी समिति के पूर्व चेयरमैन चौधरी भीम सिंह ने कहा कि खानपुर विधायक उमेश कुमार समाज में भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं। रोज किसी न किसी समाज के नाम पर चार लोगों को बैठाकर पत्रकार वार्ता करवाते हैं और विकास पुरुष कुंवर प्रणव सिंह पर अनर्गल बयानबाजी करके आरोप लगाते हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी समाज के चार व्यक्ति पूरे समाज के ठेकेदार नहीं हो सकते। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने पत्रकार वार्ता की थी उनमें से कई लोग ग्राम पंचायत चुनाव में हारे हुए प्रत्याशी हैं और जिनके हाथ में किसी को वोट डलवाना नहीं है। उन्होंने कहा कि खानपुर विधायक और उसके समर्थक क्षेत्र में फैला रहे हैं कि पूर्व विधायक द्वारा 20 वर्षों में कोई विकास कार्य नहीं किए गए, जबकि उनके द्वारा किया गया विकास कार्य क्षेत्र में अपने आप दिख जाएगा।
भाजपा ओबीसी मोर्चा के पूर्व कोषाध्यक्ष रामकुमार चौधरी ने कहा कि खानपुर विधायक उमेश कुमार ने कहा था कि उनके खिलाफ बलात्कार का कोई केस नहीं चल रहा है अगर कोई इसका सबूत दे दें तो वह इस्तीफा दे देंगे। उन्होंने दावा किया कि दिल्ली स्थित कोर्ट में उमेश कुमार के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा चल रहा है, जिसकी आगामी तारीख 11 जुलाई लगी हुई है। उन्होंने कहा कि नैतिकता के आधार पर उमेश कुमार को इस्तीफा दे देना चाहिए।
इस अवसर पर भीमसिंह, नवनीत शर्मा, रामकुमार चौधरी, प्रदीप पाल, प्रधान वीरेंद्र, इस्तखार, परविंदर भाटी, चरण सिंह प्रधान, राजिंदर अग्रवाल, अमित चौहान, सलामत खान, रियासत, रामधन सैनी, भगत सिंह, चेयरमैन रणवीर चौधरी, महिपाल प्रधान, लक्षमी चंद चौहान, नवनीत शर्मा, विनय शर्मा, रवि कश्यप, सरदार पपिन्द्र सिंह, जसवीर सिंह, चंदन सिंह पाल आदि लोग उपस्थित रहे।


