एक युवक के चाइल्ड पोर्नोग्राफी वीडियो अपलोड करना भारी पड़ गया। यहां लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले एक युवक के चाइल्ड पोर्नोग्राफी वीडियो अपलोड करने पर पुलिस ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। पूरे मामले में पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। लालकुआं कोतवाली पुलिस के मुताबिक इंटरनेट में एक पोर्नोग्राफी वीडियो वायरल हो रहा था, जिसका संज्ञान लेते हुए नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पेट्रोलिंग ने एसटीएफ उत्तराखंड को पूरे मामले की जानकारी दी। जिसके बाद एसटीएफ के निर्देश के बाद लालकुआं कोतवाली पुलिस में मामला दर्ज किया गया है।
बताया जा रहा है कि वीडियो को युवक द्वारा 2 मई को अपलोड किया गया था। अश्लील वीडियो की जानकारी उत्तराखंड पुलिस अधीक्षक एसटीएफ कार्यालय को प्राप्त हुई। जिसके बाद पुलिस एक्टिव हो गई और मामले की जांच में जुट गई। जांच में आरोपी द्वारा गूगल पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी वीडियो शेयर किए जाने की डिटेल प्राप्त हुई है। सम्बन्धित प्रकरण को साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन देहरादून द्वारा चेक करने पर साइबर टिपलाइन की डिटेल प्राप्त की गई।
पोर्नोग्राफी वीडियो पप्पू गंगवार निवासी दुमका बांगर बच्छीधर्मा हल्दूचौड़ लालकुआं हल्द्वानी के द्वारा अपलोड की गई थी। लालकुआं कोतवाली प्रभारी डी.आर. वर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ साइबर क्राइम संबंधित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।