विनोद धीमान
हरिद्वार। शनिवार सुबह लक्सर क्षेत्र के चंद्रपुरी खादर गांव में जंगल मार्ग पर एक युवक का शव पेड़ से लटका मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। खेतों की ओर जा रहे ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
खानपुर थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र राखी ने बताया कि क्षेत्र से युवक द्वारा आत्महत्या करने की सूचना मिली थी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतक की पहचान सूरज (18 वर्ष), पुत्र वीरेंद्र उर्फ कल्लू, निवासी दल्लावाला कला के रूप में हुई।
थाना अध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन युवक ने यह कदम क्यों उठाया, इसकी जांच की जा रही है।
परिजनों के मुताबिक सूरज देहरादून में रहकर पॉलीटेक्निक की पढ़ाई कर रहा था। उसका मोबाइल फोन दो दिन से स्विच ऑफ था। शुक्रवार को कुछ देर के लिए फोन ऑन हुआ, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुई और फिर बंद हो गया। शनिवार सुबह गांव से करीब एक किलोमीटर दूर उसका शव पेड़ से लटका मिला। घटना के बाद से पूरे गांव में दहशत और तरह-तरह की चर्चाएं हैं, जबकि मृतक के परिजन गहरे सदमे में हैं।