हरिद्वार। अपनी ही नाबालिग बेटी का यौन शोषण कराने के आरोप में जेल में बंद पूर्व भाजपा नेत्री और उसके प्रेमी बताए जा रहे सुमित को रोशनाबाद जिला जेल से कस्टडी में ले लिया है। बीते रोज कोर्ट ने दोनों की तीन दिन की पुलिस कस्टडी की अनुमति दी थी। कस्टडी में लेने के दौरान पुलिस ने आरोपितों से मीडिया से बात नहीं करने दी। एसआईटी की निगरानी में दोनों आरोपियों को मथुरा और आगरा ले जाया जाएगा, जहां से पुलिस कुछ अहम साक्ष्य और दस्तावेज जुटाना चाहती है। पुलिस का दावा है कि इससे केस को और मजबूती मिलेगी। पूर्व भाजपा नेत्री पर आरोप है कि उसने अपनी ही नाबालिग बेटी को बहलाकर प्रेमी सुमित पटवाल और उसके एक मित्र के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया।
रानीपुर पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। पड़ताल में सामने आया है कि घटना से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रमाण आगरा और मथुरा में मौजूद हैं, जिनमें होटल में ठहरने के रिकॉर्ड, सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन डेटा शामिल हैं। इन्हीं तथ्यों की पुष्टि और दस्तावेजी साक्ष्य जुटाने के लिए पुलिस ने कोर्ट में रिमांड की अर्जी दाखिल की थी।
अनामिका शर्मा ने अपने पति पर उन्हें फंसाने का आरोप लगाते हुए मामला प्रॉपर्टी से जुड़ा बताया। उधर अनामिका की पुलिस रिमांड मंजूर होने के बाद से कुछ नेताओं की हवाईयां उड़ गयीं हैं। पूछताछ में यदि सच सामने आता है तो कई सफेदपोश बेनकाब हो सकते हैं।