हरिद्वार। मंगलवार देर रात कनखल पुलिस ने क्षेत्र में शराब व सट्टा कारोबारियों के खिलाफ ताबड़तोड़ छापेमारी की। अचानक हुई पुलिसिया कार्यवाही से क्षेत्र के शराब कारोबारियों व सटरियो मेे हड़कंप मच गया। हालांकि इस छापेमारी मेे केवल दो सट्टेबाज है पुलिस के हाथ लग पाए,बाकी सब फरार हो गए।
मंगलवार देर रात कनखल पुलिस ने पीएसी की टीम के साथ मिलकर क्षेत्र के कुम्हारगढ़ा मोहल्ले सहित कई इलाकों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने सट्टा खेल रहे 2 सटरियो को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि पुलिस के आने की सूचना इलाके के शराब सट्टा और जुआ कारोबारियों को पहले ही लग गई थी। यही कारण है कि पुलिस के आने से पहले ही ये लोग अपना बोरिया बिस्तर समेटकर फरार हो गए।


