हरिद्वार। अवैध रूप से शराब की तस्करी में जुटे पूर्व के शराब माफियाओं व हिस्ट्रीशीटरों पर सख्ती दिखाते हुए कनखल पुलिस ने जमकर क्लास लगते हुए थाने में परेड कराई। साथी ही सभी पूर्व में किए अपराध की पुनरावृति ना करने की सख्त हिदायत भी दी गई।
हरिद्वार के नवनियुक्त कप्तान एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के सख्त दिशा निर्देशों का पालन करते हुए गुरुवार को कनखल थाना पुलिस ने क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटरों व पूर्व के शराब माफियाओं को थाने में बुलाया गया। सभी की परेड करते हुए सख्त हिदायत दी गई कि वह सभी पूर्व में किए गए अपराधों को फिर से ना दोहराए वरना सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इसके अलावा सारा विवरण थाना कनखल को अवगत कराने व हर महीने थाने में आकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराए।