हादसा या झगड़ा;युवक की मौत पर उलझी दो थानों की पुलिस

बीती 8 जुलाई को भगवानपुर तहसील के रुहालकी गांव निवासी घायल जगमोहन की देहरादून के एक अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि युवक झगडे मेे घायल हुआ था,जबकि झबरेड़ा पुलिस का कहना है कि युवक इकबालपुर फाटक के पास हादसे में घायल हुआ था।
जानकारी के मुताबिक रुहालकी गांव निवासी जगमोहन बीती 8 जुलाई को गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के कमेलपुर गांव में किसी समारोह में शामिल होने के लिए गया था। परिजनों का आरोप है कि कमेलपुर गांव में किसी के साथ कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद झगड़ा हो गया था। झगड़े में जगमोहन घायल हो गया था। जगमोहन को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां से उसे हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया था, जहां पर सोमवार को जगमोहन की उपचार के दौरान मौत हो गई।
पुलिस ने जब मामले की छानबीन की तो पता चला कि झबरेड़ा क्षेत्र में युवक हादसे में घायल हुआ था। वहीं, गंगनहर कोतवाली पुलिस ने झबरेड़ा पुलिस से इस मामले की जानकारी ली तो झबरेड़ा थाना प्रभारी संजीव थपलियाल ने बताया कि 8 जुलाई को जगमोहन की बाइक इकबालपुर फाटक के पास पेड़ से टकराई थी और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
उन्होंने बताया कि 18 जुलाई को घायल के परिजनों ने आकर पुलिस को मामले की जानकारी दी कि कमेलपुर गांव में झगड़े में जगमोहन घायल हो गया। वहीं, गंगनहर कोतवाली प्रभारी एश्वर्य पाल ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिजनों की तरफ से अलग-अलग बात दोनों थाना पुलिस को बताई गई है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *