सिर कुचलकर युवक को उतारा मौत के घाट, जांच में जुटी पुलिस

गुरुवार सुबह एक युवक की पत्थर से सिर कूचकर बेरहमी से हत्या की गई है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की।


जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह रामनगर के मोहल्ला गूलरघट्टी के पास भगवान दास की चक्की के पीछे सिंचाई नहर के किनारे एक युवक की खून से लथपथ लाश पड़ी थी। कुछ ही देर में ये खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई। बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचने लगे।


मामले की जानकारी मिलते ही रामनगर कोतवाल सुशील कुमार भी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और शव की शिनाख्त के प्रयास किए। जांच के दौरान मृतक की शिनाख्त समीर उर्फ लक्की उम्र 18 वर्ष निवासी आदर्श नगर कॉलोनी रामनगर के रूप में हुई।


मामले की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन भी घटना स्थल पर पहुंचे। मृतक के बड़े भाई इमरान ने बताया कि समीर बुधवार शाम करीब सात बजे घर से निकला था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, मगर कोई सुराग नहीं मिला। इस घटना के बाद समीर के परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है। इमरान ने आरोप लगाया कि उसके भाई की अज्ञात लोगों ने बेरहमी से हत्या की है और उसने पुलिस से दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।


घटना की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया, जिसने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए। मृतक के बड़े भाई इमरान ने बताया कि समीर कल शाम से लापता था, आज सुबह उसका शव मिला है। हम चाहते हैं कि उसे मारने वालों को सख्त सजा मिले। इस मामले में रामनगर कोतवाल सुशील कुमार ने बताया कि युवक के सिर पर गंभीर चोट के निशान हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और फॉरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *