फिर हुई पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक के लगी गोली, 3 गिरफ्तार

हरिद्वार। मंगलौर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक व्यक्ति को लेनदेन को लेकर गोली मारने व उपचार के लिए ले जाते समय उसकी मौत हो जाने के आरोपित तीन बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। एक बदमाश के पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगी है, जिसका उपचार जिला चिकित्सालय में चल रहा है

जानकारी के मुताबिक 28 फरवरी को कोतवाली मंगलौर क्षेत्र के लण्ढौरा में सांय को बदमाशो ने 02 आम नागरिकों पर गोली से फायर कर दिया था। सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस टीम को जानकारी जुटाई। जानकारी में पता चला की इकराम व ताजिम पुत्रगण जाहिद निवासीगण मातावाला बाग हसनबाग कस्बा लण्ढौरा को मुर्करम की कन्फैक्शनरी की दुकान के सामने निपुल उर्फ छोटा, सन्नी उर्फ प्रशान्त , अंकुश उर्फ रांझा व 3-4 अन्य व्यक्तियो द्वारा एक गाडी में आकर पैसे के लेन देन के हिसाब को लेकर विवाद होने पर गोली मार दी। जिसमे इकराम की उपचार हेतु ले जाते समय रस्ते में मौत हो गयी व ताजिम जो घायल हो गया था।

पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के तलाश में सीसीटीवी कैमरे की चैकिंग व संदिग्ध स्थानो पर दबिशें दी गई। रविवार की देर रात जब पुलिस द्वारा वाहन चैकिंग की जा रही थी तभी एक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर आती हुई दिखायी दी जो पुलिस की चैकिंग को देखकर अचानक वापस मुड़ने लगी।

वाहन सवारों को रोकने का प्रयास करने पर बाइक सवार बदमाशो ने एकदम से पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस ने आत्मरक्षा में जबाबी फायर करने पर एक बदमाश को गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दो अन्य बदमाश मौके से भाग गये।

पुलिस ने काफी दूर तक पीछा कर भाग रहे दोनों बदमाशों को घेराबंदी कर गन्ने के खेतों से दबौच लिया गया । पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम नाम अंकुश उर्फ रांझा व अभिषेक उर्फ रोबिन बताया। घायल बदमाश की पहचान प्रशान्त उर्फ सन्नी के रुप में हुई। पकड़े गए आरोपियों ने ही लण्ढौरा में इकराम व ताजिम को गोली मारी गई थी। तीनो पकडे गये बदमाश के कब्जे से एक एक देशी तमन्चे .315 बोर, जिन्दा व खोखा कारतूस बरामद हुये हैं।

पकड़े गए बदमाशों के खिलाफ पूर्व में भी थाना मंगलौर व अन्य थानों में हत्या के प्रयास व लूट डकैती आदि के मुकदमें दर्ज हैं।

पकड़े गए आरोपित-

1- सनी उर्फ प्रशान्त पुत्र कैलाश चन्द उम्र-23 वर्ष निवासी मुण्डलाना मंगलौर हरिद्वार (घायल)
2- अंकुश उर्फ रांझा पुत्र राजपाल उम्र- 24 वर्ष, निवासी मुण्डलाना मंगलौर हरिद्वार
3- अभिषेक उर्फ रोबिन पुत्र अनिल निवासी पिपलेडा थाना खतौली मु0नगर हाल ग्राम मुण्डलाना मंगलौर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *