हरिद्वार। दुकान में बैठे व्यापारी पर 26 नवम्बर को फायरिंग कर क्षेत्र में दहशत फैलाने वाले आरोपित समेत तीन को पुलिस ने हिरासत में लिया है। व्यापारी पर फायरिंग करने वाला बाल अपचारी निकला। आरोपित पूर्व में भी फायरिंग मामले में पकड़ा जा चुका है।
जानकारी के मुताबिक रूड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र निवासी चंदन अरोड़ा पुत्र देवकीनंदन अरोड़ा निवासी रामनगर रुड़की ने एक नामजद व 02 अन्यों के विरुद्ध जान से मारने की नियत से फायर करने के संबंध में तहरीर देकर कोतवाली गंगनहर में मुकदमा दर्ज कराया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ने खुलासे के निर्देश दिए थे।
कार्यवाही करते हुए गठित पुलिस टीम ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया तथा मुखबिर की मदद ली। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घटना के मुख्य आरोपी बाल अपचारी व अन्य 02 अभियुक्तों को क्वांटम यूनिवर्सिटी भगवानपुर के पास से गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए अन्य 02 आरोपितों हर्ष चौधरी उम्र 19 वर्ष पुत्र सतीश कुमार निवासी मकान नंबर 170 डॉट वाली गली गणेशपुर चौक रुड़की कोतवाली गंगनहर जनपद हरिद्वार व मृत्युंजय चौधरी उम्र 20 वर्ष पुत्र आदेश कुमार निवासी चंद्रपुर कायस्त थाना देवबंद जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश का गोलीकांड की घटना से कोई संबंध नहीं मिला। पुलिस ने आरोपितों के पास से तीन तमंचे, एक खोखा, तीन जिंदा कारतूस बरामद होने के कारण उनके खिलाफ आर्मस एक्ट में मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।