दस बजे के बाद डीजे पर कर रहे थे डांस, पुलिस ने काटा दस हजार का चालान


हरिद्वार। पुलिस प्रशासन की चेतावनी के बावजूद पार्टी में देर रात डीजे बजवाना एक बैंकेट हॉल संचालक को महंगा पड़ गया। ज्वालापुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बैंकेट हॉल संचालक को फटकार लगाते हुए 10 हजार का चालान काटा। साथ ही अन्य बारात घर संचालकों, बैंड पार्टी व डीजे वालों को भी सख्त चेतावनी दी गई कि रात 10 बजे के बाद शोर शराबा किया तो सामान जब्त करते हुए जेल भेजा जाएगा।

एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल की ओर से 1 वीं ओर 12वीं की बोर्ड की परीक्षा के दृष्टिगत सभी थाना/कोतवाली प्रभारियों को शादी पार्टियों व धर्म स्थलों पर बजने वाले लाउडस्पीकर को नियत्रित व कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। खासतौर पर रात 10 बजे के बाद सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने के लिए कहा गया है।

ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने रात में सभी चेतक व पेट्रोल कार टीमों को चेकिंग करते हुए वेडिंग पॉइंटो पर डीजे बंद कराने के लिए रवाना किया। चेतक थाना मोबाइल पीसी चार ने कार्रवाई करते हुए निर्धारित समय पर समस्त वेडिंग प्वाइंटों से डीजे को बंद कराया। राजमहल बैंक्विट हॉल में निर्धारित समय से अधिक डीजे बजाने को लेकर पुलिस अधिनियम में 10 हजार रुपये का चालान किया गया। साथ ही ढाई हजार रुपये शुल्क भी वसूल किया गया।

कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के सभी बैंकेट हॉल, बैंड बाजा व डीजे बजाने वालों को हिदायत दी गई है कि तेज आवाज या रात 10 बजे के बाद शोर शराबा किया तो मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *