हरिद्वार। आत्महत्या के इरादे से हरिद्वार आए एक युवक को गंगा में डूबने से पहले ही पुलिस ने बचा लिया। सूचना पर युवक के परिजन भी हरिद्वार पहुंच गए। जहां समझा बुझाकर उसको परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। युवक देहरादून के एक कॉलेज का छात्र है।
जानकारी के मुताबिक नगर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक जो दून यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहा है, वहां से आत्महत्या करने निकला है। जिसकी लोकेशन हरकी पैडी क्षेत्र के आसपास की बताई गई। सूचना मिलते ही हरकत में आईं पुलिस ने तत्काल टीमें गठित कर सभी गंगा घाटों को चैक किया। इसी बीच पुलिस को उक्त युवक शिवपुल पर मिल गया। जहां युवक जूते उतारकर पुल से गंगा में कूदने ही वाला था, तभी पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए उसे बचा लिया और थाने ले आई।
पूछताछ में पता चला कि युवक पिछले कुछ समय से डिप्रेशन में था और निजी परेशानी के चलते उसने यह घातक कदम उठाने की सोची। लेकिन समय रहते युवक को बचा लिया गया। बाद ने युवक को समझा बुझाकर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।


