गैंग सरगना पहले ही तमंचा और बाइक के साथ किया जा चुका है
हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र में 15 सितम्बर को दिनदहाड़े अलग-अलग तीन स्थानों पर फायरिंग कर क्षेत्र में दहशत फैलाने के तीन और आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपितों में एक नाबालिग शामिल है। पुलिस गैंग के सरगना को तीन दिन पूर्व गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
उल्लेखनीय है कि 15 सितम्बर को कुछ व्यक्तियों द्वारा जगजीतपुर कनखल के इलाके में जगह-जगह फायरिंग कर दहशत का माहौल बनाया गया था। इस मामले में मनोज कुमार की शिकायत पर युवकों द्वारा दुकान के बाहर से पीडि़त को जान से मारने की नियत से 02 फायर करने व गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए घटनाक्रम में सम्मिलित सदस्यों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। गठित पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर गैंग लीडर भानु भारद्वाज को मोटर साइकिल व अस्लाह के साथ 16 सितम्बर को दबोचकर जेल भेज दिया था। अन्य आरोपितों की तलाश में जुटी पुलिस ने आज मुखबिर की सूचना पर आरोपित अभिनव व अरुण सहित 01 अन्य नाबालिक को श्री यंत्र पुल से बैरागी कैंप को जाने वाले रास्ते पर असलाह के साथ गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम पते अभिनव पुत्र जितेन्द्र निवासी गुरुकुल भगवतीपुरम कनखल हरिद्वार उम्र 18 वर्ष, अरुण उर्फ बोडा पुत्र राजकुमार निवासी जगजीतपुर शिवपुरी मोहल्ला थाना कनखल हरिद्वार उम्र 19 वर्ष व संरक्षण बालक बताया। पुलिस ने आरोपितों के पास से दो तमंचे, 02-02 जिन्दा कारतूस, घटना में प्रयुक्त बाईक व एक चाकू बरामद किया है। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।