विनोद धीमान
हरिद्वार। नाबालिग के अपहरण के आरोपित को लक्सर पुलिस ने यूपी के मुजफ्फरनगर के एक गांव से गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक 10 नवबंर को लक्सर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अकबरपुर ऊद निवासी ने पुलिस को तहरीर देकर अपनी नाबालिग पुत्री को देव पुत्र धर्मवीर उर्फ छांगा निवासी अकबरपुर ऊद, कोतवाली लक्सर द्वारा बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी के निर्देश पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने आरोपित की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी, किन्तु आरोपित पुलिस गिरफ्त से दूर रहा। आरोपित गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदलता रहा। पुलिस ने तकनीकी विश्लेषण के आधार पर आरोपित देव निवासी अकबरपुर ऊद, कोतवाली लक्सर, जनपद हरिद्वार उम्र 20 वर्ष को हरिद्वार-मुजफ्फरनगर रोड, फलावदा के पास से गिरफ्तार करते हुए अपहर्ता को सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उसका चालान कर दिया है।


