साथी पुलिस मुठभेड़ में हो चुका है पूर्व में गिरफ्तार
हरिद्वार। चैन स्नैचिंग मामले में फरार चल रहे आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि इसके साथी को पुलिस पूर्व में मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर चुकी है। मुठभेड़ के दौरान आरोपित फरार होने में कामयाब रहा था।
जानकारी के मुताबिक 27 अगस्त को कोतवाली गंगनहर रूड़की क्षेत्र निवासी महिला ने पीरबाबा कालोनी नहर पटरी पर बाईक सवार अज्ञात दो व्यक्तिय सोने की चैन को छीनकर फरार हो गए थे। जिसके संबंध में पीडि़ता ने पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था।
29 अगस्त को अज्ञात बदमाशों के द्वारा सोनाली पार्क के पास चैकिंग कर रही पुलिस पार्टी पर फायर कर भागने का प्रयास करने पर हुई मुठभेड में पुलिस ने एक आरोपी बादल को गिरफ्तार कर लिया गया था। पुलिस ने बदमाश से छीनी गयी चैन बेचकर हिस्से मंे आयी नगदी बरामद की थी। फायरिंग के दौरान ऋतिक पुत्र राजेश निवासी ग्राम दगडोली थाना नागल जिला सहारनपुर उ.प्र. हाल निवासी शक्ति विहार थाना गंगनहर जिला हरिद्वार फरार होने में कामयाब रहा था।
दोनों घटनाओं मंे फरार चल रहे रितिक की तलाश में जुटी पुलिस ने आरोपी को सोनाली पार्क के पास से हिरासत में लेकर उसके कब्जे से पुलिस पर फायर के दौरान इस्तेमाल किया गया तमंचा व महिला से छीनी गयी चैन भी बरामद कर ली। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए उसका चालान कर दिया है।