पुलिस ने चार शातिर वाहन चोरों को किया गिरफ्तार, चोरी की 14 बाईक बरामद

हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र में पिछले कई दिनों से लगातार एक के बाद एक दोपहिया वाहनों की चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार शातिर आरोपितों को गिरफ्तार किया है। सामने आ रही थीं। पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही पर 14 चोरी की बाईक बरामद की हैं। पकड़े गए दोनों आरोपित शातिर अपराधी हैं और चारों पर विभिन्न धाराओं में दर्जनों मुकदमें दर्ज हैं।


चोरी की घटना का सिडकुल थाने में खुलासा करते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल ने बताया कि लगातार हो रही दुपहिया वाहन चोरी की घटनाओं के खुलासे के लिए उन्होंने सख्त निर्देश दिए। पुलिस टीम ने चोरों की गिरफ्तारी के लिए घटनास्थल के आसपास से साक्ष्य एकत्रित किए।


प्रयासों के फलस्वरूप पुलिस टीम ने गोपनीय सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान दवा चौक सिडकुल के पास से दो संदिग्ध व्यक्तियों सौरभ पुत्र पप्पू, निवासी बहादराबाद, थाना बहादराबाद, जनपद हरिद्वार, उम्र 21 वर्ष व संजय पुत्र काशीराम, निवासी सलेमपुर, थाना रानीपुर, जनपद हरिद्वार, उम्र 25 वर्ष को हिरासत में लिया। इनके कब्जे से पुलिस ने चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद की। जो कि हरिद्वार ग्रीन सोसाइटी से चोरी की गयी थी।


हिरासत में लिए गए संदिग्धों से कड़ी पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि उनके दो अन्य साथी सुनील कुमार पुत्र करण सिंह, निवासी ग्राम रामपुर, थाना कोतवाली देहात, जिला बिजनौर व अक्षय पुत्र लालू, निवासी टांडा भागमल, थाना लक्सर, जनपद हरिद्वार पेंटागन मॉल के पीछे स्थित टीन शेड के पीछे चोरी की गई मोटरसाइकिलों की देखरेख कर रहे है।


सूचना के आधार पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह तोमर एवं एडिशनल उपनिरीक्षक हरिश्चंद्र के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पेंटागन मॉल के पीछे कूड़े के ढेर के पास दबिश दी। मौके से दोनों व्यक्तियों सुनील कुमार व अक्षय को चोरी की मोटरसाइकिलों के साथ दबोच लिया। मौके पर टीन शेड के पीछे कुल 13 मोटरसाइकिलें खड़ी मिलीं। कुल 14 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गईं।


बरामद सभी मोटरसाइकिलों का निरीक्षण कर ई-चालान मशीन के माध्यम से विवरण प्राप्त किया गया, जिनमें विभिन्न जनपदों से चोरी की गई मोटरसाइकिलें शामिल हैं। पकड़े गए आरोपितों का लम्बा आपराधिक इतिहास है। हिस्ट्रीशीटर अक्षय के खिलाफ विभिन्न थानों में 19, सौरभ के खिलाफ 15, संजय के खिलाफ 9 व आरोपित सुनील कुमार के खिलाफ 8 मुकदमें दर्ज हैं। अक्षय आदतन अपराधर है और फिलहाल जेल से छूटकर आया था। पुलिस ने चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *