हरिद्वार। बीती 6 अगस्त को फाइनेंसर के साथ हुई डकैती की घटना का खुलासा थाना पथरी पुलिस ने खुलासा करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से 18500 नगद, एक टैब, आधार कार्ड व दो मोटरसाइकिल भी बरामद की हैं।
थाना पथरी प्रभारी दीपक कठैत ने बताया कि 6 अगस्त को कांठापीर के समीप फाइनेंसर सहदेव जब कलेक्शन करके लौट रहे थे तब कुछ डकैतों ने उनका उनका बैग छीन लिया और फरार हो गए थे। जिसके बाद मुकदमा दर्ज कर डकैती के खुलासे के लिए अलग-अलग टीम बनाई गई थी। 11 अगस्त को चेकिंग के दौरान पीडि़त सहदेव ने आकर पुलिस को बताया कि जिन लोगों ने उनसे बैग छीना था उनको उन्होंने सुल्तानपुर क्षेत्र में गुर्जर बस्ती वाले रास्ते पर देखा है। जिसके बाद पुलिस टीम गुर्जर बस्ती वाले रास्ते पहुंची। तभी दो मोटरसाइकिलों पर 4 लोग आते दिखाई दिए। जिनको सहदेव ने पहचान लिया। आरोपियों से सख्ती से पूछताछ में उन्होंने अपने नाम गुरलाल, निवासी खानपुर, हरविंदर निवासी लक्सर, गुरप्रीत व कुलदीप निवासी मुजफ्फरनगर बताए हैं। बताया कि उन्होंने ऐथल निवासी मित्र लक्की के कहने पर इस डकैती को अंजाम दिया था। उन्होंने बताया कि डकैती के बाद सभी के हिस्सों में पांच हजार रुपये आए थे। इसके अलावा मोबाइल, टैब, आधार कार्ड उन्होंने जंगल में फेंक दिए थे। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर पीडि़त का आधार कार्ड, टैब आदि बरामद कर लिए हैं। गिरफ्तार चारों अरोपियों को को जेल भेज दिया है। अन्य साथियों की जल्द गिरफ्तारी के पुलिस ने प्रयास शुरू कर दिए हैं।

फाईनंेसर को लुटने वाले चार को पुलिस ने किया गिरफ्तार


