हरिद्वार। रुड़की गंगनहर कोतवाली पुलिस ने चेन स्नेचिंग मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने चेन स्नेचर इमरान को गिरफ्तार किया है। साथ ही दो घटनाओं में लूटी गई दो सोने की चेन भी बरामद की हैं।
बता दें कि 19 अगस्त को मक्तूलपुरी निवासी अरुण शर्मा ने पुलिस को तहरीर में बताया था कि उनकी पत्नी से अज्ञात बदमाशों ने झपट्टा मारकर सोने की चेन लूट ली है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया था। जिसके बाद 9 अक्टूबर को इंद्रा विहार कालोनी निवासी अंजलि सैनी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि दो बाइक सवार बदमाशों ने सोने की चेन लूट ली। इस घटना में कुछ लोगों द्वारा एक बदमाश को पकड़ भी लिया गया था, जिसको पुलिस ने जेल भेज दिया था। एक बदमाश इस घटना में मौका पाकर फरार हो गया था। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस को सूचना मिली कि एक बदमाश किसी घटना को अंजाम देने के लिए जेल के पीछे घूम रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रामपुर निवासी इमरान को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उसके पास से दो घटनाओं में लूटी गई सोने की चेन भी बरामद कर ली। एसपी देहात प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने घटना का खुलासा करते हुए कहा कि चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के पास से दो पीली धातु की चेन बरामद हुई हैं। पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया है।


चेन स्नेचिंग का आरोपी पुलिस गिरफ्त में


