10 आईसीयू में भर्ती, हादसे से मचा हड़कंप
मंगलवार सुबह जिला उधमसिंह नगर के रुद्रपुर मेे जहरीली गैस का रिसाव होने से 35 से अधिक लोग बेहोश हो गए। यही नहीं एसडीएम, सीओ समेत अन्य कई अधिकारी जहरीली गैस के चपेट में आ गए। सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। जिनमे 10 लोग आईसीयू में भर्ती है। घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। गैस रिसाव एक कबाड़ी की दुकान में रखे सिलेंडर से होना बताया जा रहा है
बताया जा रहा है कबाड़ी की दुकान पर रखे एक सिलेंडर से गैस रिसाव हुआ है। इसके बाद गैस की चपेट में आने से कई लोग बदहवास हो गए। गैस सिलेंडर को टीम द्वारा डिस्पोज कर दिया गया है। सिलेंडर में कौन सी गैस थी, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है। इसका पता लगाने के लिए एक्सपर्ट्स की मदद ली जा रही है।
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची बचाव टीम के लोग भी गैस की चपेट में आ गए। इस दौरान किच्छा के उप जिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्रा, मुख्य अग्निशमन अधिकारी वंश बहादुर यादव व एसडीआरएफ के करीब आठ जवानों की भी तबीयत खराब हो गई।