हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र अंतर्गत बैरागी कैंप निवासी एक बाबा को मासूम के साथ छेड़छाड़ के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक बीती देर शाम बाबा की कुटिया के आसपास दो बच्चे खेल रहे थे। इसी दौरान बताते हैं कि बाबा सीता राम फलाहारी बाबा ने 6 साल की मासूम के साथ छेड़छाड़ की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाबा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बाबा के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है। बाबा को पुलिस जेल भेजने की तैयारी में है।