प्रधानमंत्री ने मुखवा-हर्षिल से विश्व को दिया शीतकालीन यात्रा का निमंत्रण

दूरबीन से हिमालय की हिमाच्छादित चोटियों के किए दर्शन
उच्च हिमालय क्षेत्र के ट्रैकिंग अभियानों को फ्लैग ऑफ कर रचा नया इतिहास
उत्तरकाशी।
प्रधानमंत्री ने आज गंगोत्री के शीतकालीन प्रवास मुखवा मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ ही हर्षिल से उच्च हिमालय क्षेत्र के अनछूए ट्रेक नीलपानी-मुलुंगला, जनकताल, जादुंग, मोटर बाइक व एटीवी-आरटीवी ट्रैकिंग अभियानों को फ्लैग ऑफ कर एक नया इतिहास रचा है। पहली बार उत्तराखंड की शीतकालीन यात्रा को विश्व स्तर पर प्रोत्सासन मिला है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वयं सहायता महिला समूह की महिलाओं से लखपति दीदी योजना को लेकर बातचीत की। इस दौरान महिलाओं ने परंपरागत रासौं तांदी का भी प्रदर्शन किया। मुखवा गांव से प्रधानमंत्री ने दूरबीन से हिमालय के दर्शन किए।

सुबह हर्षिल हेलीपैड पर प्रधानमंत्री का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। प्रधानमंत्री 9ः30 बजे मुखवा गांव स्थित गंगा मंदिर पहुंचे। यहां स्वस्ति वचन और पुष्पहार पहनाकर प्रधानमंत्री का स्वागत किया। प्रधानमंत्री ने 20 मिनट तक गंगा मंदिर में श्रीसुक्त से अभिषेक पूजन के बाद गंगा लहरी के साथ पूजा-अर्चना की और आरती कर देश की सुख-समृद्धि की मां गंगा से कामना की।

पूजा अर्चना के बाद प्रधानमंत्री ने दूरबीन से हिमालय की हिमाच्छादित चोटियों के दर्शन किए। इसके बाद प्रधानमंत्री ने शीतकालीन पर्यटन व स्थानीय स्वयं सेवी संस्थाओं की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। महिलाओं ने स्टॉल में स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शित किया। प्रधानमंत्री ने उत्पादों के बारे में बातचीत करने के साथ ही उत्तराखंड सरकार की लखपति दीदी योजना से मिल रहे लाभ के बारे में भी महिलाओं से बातचीत की। मुखवा गंगा मंदिर में महिलाओं ने उत्तराखंड का पारंपरिक रासौं नृत्य भी प्रधानमंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया। प्रधानमंत्री ने लोक कला की सराहना की।

गंगा मंदिर में पूजा अर्चना के बाद तय कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री 10ः30 बजे हर्षिल पहुंचे। यहां प्रधानमंत्री ने उच्च हिमालय क्षेत्र के अनछूए ट्रेक नीलपानी-मुलुंगला, जनकताल, जादुंग, मोटर बाइक व एटीवी-आरटीवी ट्रैकिंग अभियानों का फ्लैग ऑफ किया। उच्च हिमालय क्षेत्र के इन ट्रैकिंग अभियानों की पहली बार शुरूआत कर प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड के साहसिक खेलों को एक नई दिशा और संभावना दी है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा, सांसद राज लक्ष्मी शाह, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट श्री पांच गंगोत्री मंदिर समिति के सचिव सुरेश सेमवाल, सुधांशु सेमवाल, रवीन्द्र सेमवाल आदि मौजूद रहे।

हाई अर्लट पर रही सुरक्षा एजेंसियां
सीमांत जिले उत्तरकाशी में भारत-चीन सीमा पर पीएम के दौरे को लेकर सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट मोड पर हैं। पीएम के कार्यक्रम के दौरान हर्षिल और मुखवा क्षेत्र को जीरो जोन किया गया है। वहीं क्षेत्र के ग्रामीण प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर काफी उत्साहित हैं। ग्रामीण सुबह से ही प्रधानमंत्री जनसभा स्थल पहुंचने लगे थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मंच पर पहुंचते ही भारत माता की जय और मोदी, मोदी के नारे पूरी घाटी में गंजूते रहे।

अपनेपन का अहसास करवा गई प्रधानमंत्री की पोशाक
उत्तरकाशी के जाड़ जनजाति बाहुल्य डुंडा के लोगों ने प्रधानमंत्री के लिए स्थानीय पोषाक तैयार की थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पट्टू कपड़े के कोट, पजामे व पहाड़ी टोपी में खूब सजे। स्थानीय लोगों की तर्ज पर ही प्रधानमंत्री की पोशाक लोगों के मन को छू गई और अपनेपन का अहसास दिला गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *