हरिद्वार। वरिष्ठ भाजपा नेता व लक्सर के पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने गुजरात के अहमदाबाद में हुए दुखद विमान हादसे पर गहरा दुख जताते हुए अपनी संवेदनाएं प्रकट की है।
संजय गुप्ता ने कहा कि विमान हादसा हृदय विदारक घटना है। विमान में मौजूद 242 लोग अनायास काल के ग्रास में समा गए। वहीं चिकित्सकों के हॉस्टल पर विमान गिरने से वहां जो जनहानि हुई है वह भी अति दुख का विषय है।
उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने तथा मृत आत्माओं को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए मृतकों के परिजनों को इस महान दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।