हरिद्वार। एक महिला की अश्लील फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने का मामला प्रकाश में आया है। महिला के पति ने फोटो वायरल होने पर आरोपियों पर सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल करने और मानसिक रूप से प्रताडि़त करने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने मुकद्मा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मामला लक्सर कोतवाली क्षेत्र स्थित एक गांव का है।
जानकारी के मुताबिक लक्सर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के एक व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके गांव के दो लोग उससे रंजिश रखते हैं। जिस कारण से आए दिन सोशल मीडिया पर वह गलत पोस्ट डालतंे रहते हैं। अब उन्होंने उसकी पत्नी की अश्लील फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। महिला के पति का आरोप है कि आरोपित अब रोजाना उसकी पत्नी के फोटो वायरल कर रहे हैं।\
तहरीर में कहाकि आरोपितों की इस करतूत से उसकी समाज में बदनामी हो रही है। पीडि़त ने पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्यवाही किए जाने की मांग की। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


