सीएम आवास की चौखट पर बच्चों से बिखराए फूल, धामी ने बच्चों को दिया शगुन

कुमाऊं के पर्वतीय क्षेत्रों में लोक पर्व फूलदेई की धूम मची हुई है। इस दौरान बच्चे लोगों के घरों में जाकर घर की देहरियों की फूलों से पूजा कर रहे हैं। वहीं कुछ बच्चे आज देहरादून सीएम आवास पहुंचे। इस दौरान बच्चों ने सीएम आवास की देहरियों को फूलों से पूजा। कार्यवाहक सीएम पुष्कर सिंह धामी और उनकी पत्नी गीता धामी ने बच्चों को शगुन दिया। साथ ही सीएम धामी ने प्रदेश वासियों को फूलदेई की शुभकामनाएं भी दी।
उत्तराखंड में लोक पर्व फूलदेई धूमधाम से मनाया जा रहा है। त्योहार को लेकर बच्चों में खासा उत्साह है। आज सुबह कुछ बच्चे फूलदेई मनाने सीएम आवास पहुंचे और फूलों से सीएम आवास की देहरियां पूजीं। बच्चों ने देहरी पर फूल और चावल अर्पित कर फूलदेई छम्मा देई, दैणी द्वार भर भकार, तुमार देली में बार-बार नमस्कार’ गीत गाकर लोगों की सुख समृद्धि की कामना की। कार्यवाहक सीएम पुष्कर सिंह धामी और उनकी पत्नी गीता धामी ने बच्चों को शगुन दिया।
बसंत ऋतु के स्वागत के लिए इस पर्व को मनाया जाता है। चैत्र की संक्रांति यानी फूलदेई के दिन से प्रकृति का नजारा ही बदल जाता है। हर ओर फूल खिलने शुरू हो जाते हैं। फूलदेई के लिए बच्चे अपनी टोकरी में खेतों और जंगलों से रंग-बिरंगे फूल चुनकर लाते हैं और हर घर की देहरी पर चुनकर लाए इन फूलों को चढ़ाते हैं। इस लोक पर्व के दौरान बच्चे लोकगीत भी गाते हैं। फूलदेई छम्मा देई, दैणी द्वार, भर भकार, ये देली स बारंबार नमस्कार यानि भगवान देहरी के इन फूलों से सबकी रक्षा करें और घरों में अन्न के भंडार कभी खाली न होने दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *