हरिद्वार। गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन ने अपनी मांगों के समर्थन में आंदोलन की तैयारी शुरू कर दी है। जिला पंचायत के सभागार में संपन्न बैठक में कैशलेश चिकित्सा और चिकित्सा व्यय प्रतिपूर्ति की व्यवस्था में आरही समस्याओं और खामियों को दूर करने के लिए प्रदेश भर में जनजागरण कर बड़ा आंदोलन करने की रूप रेखा बनाने का फैसला किया है।
प्रदेश स्तर पर पेंशनर्स की समस्याओं पर बैठक में नाराजगी जताई गई है। वक्ताओं ने राशिकरण कटौती 10 वर्ष 8 माह के बाद बंद करने, 30 जून 31 दिसम्बर को सेवानिवृत्त पेंशनर को जून 23 के बजाय उनकी सेवानिवृत्ति के दिन से एक काल्पनिक वेतन वृद्धि देने संबंधी शासनादेश में संशोधन करने, 65 वर्ष, 70, 75 वर्ष आयु पर पांच पांच प्रतिशत पेंशन वृद्धि देने की मांगों पर पेंशनर संगठनों की अनदेखी कर उचित कार्यवाही नहीं करने पर भी रोष व्यक्त किया गया है।
संगठन के जिलाध्यक्ष बी पी चौहान की अध्यक्षता और महामंत्री जे पी चाहर के संचालन में हुई बैठक में प्रधान मंत्री की जनवरी महीने में आठवें वेतन आयोग की घोषणा के 9 महीने बाद भी आयोग गठित नहीं करने और इस बीच मार्च में पेंशनर विरोधी अध्यादेश लाने का आरोप सरकार पर लगाया है। वक्ताओं ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की सरकार पेंशनर्स को आंदोलन करने को उकसा रही हैं और जल्दी ही मांगों पर कार्यवाही नहीं की गई तो सभी पेंशनर संगठन एक मंच पर आकर जोरदार आंदोलन करेंगे।
महामंत्री जे पी चाहर और आर के जोशी ने सभा में शासन तथा राष्ट्रीय बैंकों के बीच हुए समझौते के अनुसार पेंशन लेरहे खातों को पेंशन खाते में बदलने की जानकारी साझा की गई। वरिष्ठ उपाध्यक्ष एल सी पाण्डेय उपाध्यक्ष सुखवंश सिंह व मंत्री रामसरीख द्वारा संयुक्त रूप में ऑनलाइन जीवन प्रमाण विधि भी समझाई गई।
आर के अस्थाना, डॉ सत्यवीर सिंह, नौरतू सिंह, के डी धीमान ने चिकित्सा व्यवस्था, चिकित्सा बिलों के भुगतान में देरी पर चिंता व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी से कार्यवाही करने की मांग उठाई। पंकज गुप्ता, एच सी पाण्डेय ने आगामी छः महीने में सेवानिवृत्त होने वाले कार्मिकों की सूची और उनकी पेंशन के संबंध में प्रगति की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए जिलाधिकारी द्वारा सभी विभागों को निर्देशित करने की मांग उठाई गई है।
बैठक में रामकुमार अग्रवाल, एम के अग्रवाल, जे एस ज्यारा, मुकुल पाण्डेय, नकली सिंह, महिपाल सिंह गोयल, सतीश कुमार, मधु सिंह, बी पी सिंह सैनी, स्वदेश सिंह चौहान, नरेश राम, कुलदीप बिष्ट, ओम प्रकाश पाल, आदि ने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी संजय खंडूड़ी, सुरेंद्र कश्यप, सतीश कुमार, सोनू, वहीद आदि के सहयोग की सराहना की गई।


