हरिद्वार। लक्सर क्षेत्र के महतौली गांव में ग्राम समाज की भूमि पर खड़े गूलर के प्राचीन पेड़ को बिना अनुमति के काट कर प्रधानपति द्वारा ठिकाने लगाने का प्रयास किया। सूचना पर वन विभाग की टीम ने छापेमारी की। वन विभाग अधिकारी ग्राम प्रधान पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी जुटे हैं।
शुक्रवार को वन विभाग की टीम को महतौली गांव के ग्रामीणों ने फोन से शिकायत कर बताया कि गांव में ग्राम समाज की भूमि पर एक बहुत ही पुराना गूलर का पेड़ खड़ा हुआ है। जिसे प्रधान पति ने ठेकेदारों से साठगांठ कर काटा जा रहा है। पेड़ अधिक बड़ा होने के चलते पहले पेड़ की शाखों को काटकर नीचे गिरा दिया गया।
ठेकेदार पेड़ को काट पाते उससे पहले ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। टीम ने पेड़ को काटने से रोक दिया। और पेड़ से कटी शाखाओं को कब्जे में ले लिया। वन विभाग प्रधानपति व लकड़ी ठेकेदार के खिलाफ वन संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई करने में जुठी है।
वही ग्राम प्रधान पति युवराज का कहना है कि पेड़ की शाखाएं बढ़ गई थी, जिनकी छटाई करने के लिए ठेकेदार को बुलाया गया था और पेड़ की छटाई कराई जा रही थी।
वहीं वन विभाग के सेक्शन आफिसर संजय पंत और बीट इंचार्ज सुमित ने बताया कि महतोली गांव से गूलर का पेड़ काटने की सूचना मिली थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए वन संरक्षण अधिनियम के तहत प्रधान पति युवराज व ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।