देवप्रयाग जाकर हुई खोज पूरी, संत सकुशल बरामद
मौन व्रत धारण किए हैं संत, लापता होने के कारण जानने के लिए करना होगा इंतजार
हरिद्वार। बैरागी दिगंबर अखाड़ा के 80 वर्षीय संत पवित्रा नंद महाराज जम्मू से आने के बाद अचानक गुम हो गए। उनके भक्तजनों द्वारा थाना कनखल पर गुम होने की सूचना दर्ज कराई थी।
मामला संवेदनशील होने के कारण पुलिस टीम द्वारा प्रयास किया गया। खोज में लगी पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर संत को सकुशल देवप्रयाग से बरामद किया।
सकुशल बरामद संत मौन धारण किये हुए हैं जिस कारण अचानक गायब हो जाने का कारण स्पष्ट नही हो पाया।


