पटवारी पेपर लीक मामले में 25000 का इनामी गिरफ्तार

मोटी रकम लेकर पेपर सॉल्व कराने में आया था अभियुक्त का नाम

हरिद्वार पटवारी प्रश्न पत्र लीक मामले में कनखल पुलिस ने आज फरार चल रहे इनामी को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने आरोपित का चालान कर जेल भेज दिया है

विदित हो की 8 जनवरी 2023 को पटवारी भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में कनखल थाने में 12 जनवरी को अनुभाग अधिकारी अतिगोपन अनुभाग तीन राज्य लोक सेवा आयोग उत्तराखंड हरिद्वार संजीव चतुर्वेदी एवं उसकी पत्नी रितु चतुर्वेदी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।

विवेचना के दौरान 14 अभियुक्त व छात्रों के नाम प्रकाश मे आये व नामजद व प्रकाश मे आये अभियुक्तों की पूर्व में हरिद्वार पुलिस द्वारा गिरफ्तारी करते हुए पेपर लीक से सम्बन्धित कई दस्तावेज कम्प्यूटर व पैसे बरामद कर जेल भेजा गया था। जिनके विरुद्व गैंगेस्टर एक्ट के अन्तर्गत भी अभियोग पंजीकृत किया गया था।

उक्त अभियोग मे प्रकाश मे आया शातिर अभियुक्त अनिल कुमार उर्फ अनिल ओजस्वी पुत्र ओम प्रकाश निवासी गाडूवाला थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर उ0प्र0 जो कि उक्त अभियोग में बार-बार अपने ठिकाने बदलते हुए लगातार फरार चल रहा था, की गिरफ्तारी हेतु न्यायालय से गिरफ्तारी व कुर्की वारण्ट जारी किये गये थे।

अनिल कुमार उर्फ अनिल ओजस्वी पुत्र ओम प्रकाश निवासी गाडूवाला थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर उप्र के लगातार फरार रहने के कारण हरिद्वार पुलिस द्वारा इस पर 25000/- रुपये का ईनाम घोषित किया गया था।

अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु कनखल पुलिस द्वारा अपनी तकनीकी टीमों की सहायता से अभियुक्त अनिल को रावली महदूद ब्रह्मपुरी से दबोचा गया। अभियुक्त को वैधानिक कार्रवाई उपरांत माननीय न्यायालय भ्रष्टाचार कोर्ट देहरादून पेश किया जा रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *