महिला प्रेमी बाबा, उस पर कृपा बरसाने वाला व उसका चेला सभी बड़े लीलाधारी, जानिए कारनामे

हरिद्वार। महिला प्रेमी बाबा के कारनामे जहां जग प्रसिद्ध हैं वहीं इनके कृपा पात्र भगवाधारी की लीलाएं भी अनन्त हैं। जिस प्रकार बाबा महिला प्रेमी है, उसी प्रकार से इनके ऊपर कृपा बरसाने वाले भी चेले से पीछे नहीं हैं। कहीं इनकी दोआब में चेली निवास करती हैं तो कोई चेली एक पर्वत की छांव में अपना आशियाना बसाए हुए हैं। एक को छोड़कर सभी पर बाबा की फुल कृपा है।


इसी चेली प्रेम के कारण बाबा को ब्लेकमेल का शिकार होकर अपने चेले को शांत करने के लिए उसे कब्जाया हुआ आश्रम तक देना पड़ा। सूत्र बताते हैं कि बाबा ने पूर्व में एक महिला के साथ अभद्रता कर डाली। बाबा की हरकत देखकर महिला आग बबूला हो गई और उसने चप्पल से बाबा की जमकर धुनाई कर डाली। बाबा महिला के पैरों में पड़कर माफी मांगता रहा और महिला चप्पलें बरसाती रही। जबकि बाबा का चेला उसकी वीडियो बनाता रहा।


सूत्र बताते हैं कि वीडियो बाबा के चेले के काफी काम आयी। इसी दौरान बाबा और उनके चेले में मनमुटाव होने के कारण चेले ने बाबा की बनाई वीडियो को सार्वजनिक करने तथा उसे बाबा के विरोधियों को भी मोटी रकम में देने की कांेशिश की। इस बात का बाबा को पता चला तो बाबा ने चेले को प्यार से पुचकारा और उसे उत्तरी हरिद्वार में एक कब्जाया हुआ आश्रम देकर उसकी जुबान बंद कर दी। उधर बाबा की कमजोरी हाथ आते ही चेले ने भी गुल खिलाना शुरू कर दिया। चेला भी एक चेली ले आया और उससे पर्दे के पीछे शादी रचा ली। सूत्र बताते हैं कि चेला अब एक बच्चे का पिता भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *