थनयूल गांव के पंकज को मिली वास्तु शास्त्र में पीएचडी

पोखरी/टिहरी। टिहरी जिले की गजा तहसील के थनयूल ग्राम निवासी पंकज सेमल्टी को मंगलवार को वास्तुशास्त्र में पीएचडी की उपाधि मिल गयी। ‘प्राचीन तथा अर्वाचीन विषय मे गृहसज्जा विमर्श’ पर संस्कृत में पंकज ने शोध किया। वर्तमान में वे गुरुग्राम के प्रतिष्ठित के आर मंगलम वर्ल्ड स्कूल में बतौर संस्कृत शिक्षक कार्यरत हैं।


यह उपाधि उन्हें लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के दीक्षान्त समारोह में मुख्य अतिथि राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु व विशिष्ट अतिथि केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान की उपस्थिति में प्रदान की गई। पंकज ने प्रो० अशोक थपलियाल के निर्देशन में यह शोध कार्य सम्पन्न किया है। पंकज के पिता राजेन्द्र सेमल्टी शिक्षक तथा माता गृहिणी हैं। उन्होंने अपनी इस मेहनत का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनो तथा मित्रों को दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *