हरिद्वार। राष्ट्रीय राजमार्ग पर जगह-जगह लगे यूनिपोल पर आज पीडब्लयूडी का पीला पंजा चला। जिसके तहत दर्जनों पोल जिन पर विज्ञान अंकित थे हटाए गए।
बता दें कि हरिद्वार-दिल्ली राजमार्ग पर जगह-जगह विज्ञापन के खंबे लगे हुए थे। जिस कारण से दुर्घटनाएं हो रही थी। इन पर संज्ञान लेते हुए पूर्व में लोनिवि ने नोटिस भी जारी किया था। नोटिस जारी करने के बाद भी खंबों को ना हटाने पर लोनिवि ने खुद कार्यवाही की और रूड़की क्षेत्र में तमाम जगह लगे खंबों को जेसीबी की मदद से ढहा दिया गया।

राजमार्ग पर गरजा लोनिवि का पीला पंजा


