ऑपरेशन स्माइल की सफलता;दो माह में 1356 गुमशुदा को उनके परिजनों से मिलवाया

देहरादून। उत्तराखंड पुलिस द्वारा चलाया गया ऑपरेशन स्माइल के तहत कुल 1356 गुमशुदा बच्चों,पुरुषों एवं महिलाओं को खोजकर उनके परिजनों से मिलाया गया। इस बात की जानकारी डीजीपी कार्यालय द्वारा प्रेस को दी गई।

पुलिस मुख्यालय द्वारा मीडिया को दी जानकारी में बताया गया कि प्रदेश में गुमशुदा बच्चों,महिलाओ व पुरुषों को जो किसी तरह अपने परिजनों से बिछड़ गए उनको खोजकर उनके परिजनों तक पहुंचाना ही ऑपरेशन स्माइल का उद्देश्य था। 02 माह के लिए चलाए गए इस ऑपरेशन में देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर, नैनीताल में चार टीमों का गठन किया गया। अभियान के अन्तर्गत तय अवधि में 1356 गुमशुदा बच्चों,पुरुषों एवं महिलाओं को खोजकर उनके परिजनों से मिलाया गया। जिनमें 265 बच्चे (बालक 144, बालिका 121), 488 पुरूष व 603 महिलाये शामिल है। अगर बात जनपद हरिद्वार की, कि जाए तो
।इस अभियान में जुटी प्रत्येक टीम में एक सब इंस्पेक्टर,4 कांस्टेबल व एक महिला पुलिस कर्मी शामिल रहे।

इसके साथ ही 1 टीम एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की भी शामिल थी, वहीं रेलवे में भी एक टीम का गठन किया गया। इसके साथ ही 1 -1 विधिक अभियोजन अधिकारी एवं टेक्निकल टीम (डी0सी0आर0बी0) का भी गठन किया गया। अभियान के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाली टीम प्रभारियों को डीजीपी अशोक कुमार ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *