बड़े कांड कर भगवा की आड़ लेने वालों पर कसेगा आपरेशन का शिंकजा
हरिद्वार। उत्तराखण्ड सरकार के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने फर्जी बाबाओं पर लगाम लगाने के लिए आपरेशन कालनेमि की शुरूआत की। आपरेशन कालनेमि के तहत पुलिस ने पूरे प्रदेश में पांच सौ से अधिक फर्जी बाबाओं की गिरफ्तरी की। इस आपरेशन के नियम कानून पर खुद भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सवाल उठाए।

आपरेशन कालनेमि के तहत जिन बाबाओं को गिरफ्तार किया गया, उनमें अधिकांश भिक्षावृत्ति कर अपना गुजारा करने वाले थे। हालांकि इस आपरेशन के तहत कई गैर हिन्दू बाबाओं के भेष में पकड़े गए। बंगलादेशी भी इस आपरेशन के तहत गिरफ्तार हुुए। किन्तु कोई भी असली कालनेमि इस आपरेशन के तहत पुलिस के शिकंजे में नहीं आया और न ही पुलिस ने उनके खिलाफ कोई कार्यवाही की।
सूत्र बताते हैं कि अब आपरेशन कालनेमि पूरे देश में आरम्भ होने वाला है। 27 सितम्बर से आपरेशन कालनेमि के तहत उन कालनेमियों के खिलाफ अभियान की शुरूआत होगी, जो बड़े कांड किए भगवा की आड़ लेकर छिपे बैठे हैं।
सूत्र बताते हैं कि इसकी पूरी तैयारी कर ली गयी है। खुफिया तौर पर कालनेमियों की कुण्डली तैयार की जा रही है और 27 सितम्बर से इन आपरेशन पर बड़े पैमाने पर कार्य शुरू किया जाएगा।