हरिद्वार। पुलिस ने एक बार फिर से ऑपरेशन कालनेमी के तहत छद्म वेशधारियों बाबाओं के खिलाफ अभियान चलाकर 6 फर्जी बाबाओ को गिरफ्तार किया है। हरिद्वार पुलिस लगातार छद्म वेशधारी बाबाओं के खिलाफ अभियान चला रही हैं।
एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर पिरान कलियर थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने नेतृत्व में ऑपरेशन कालनेमि के तहत पिरान कलियर में दरगाह व आसपास के क्षेत्रों में चैकिंग अभियान चलाकर विभिन्न प्रांत उत्तर प्रदेश, पश्चिम बगाल व महाराष्ट्र के रहने वाले बहरुपिए बाबाओं के भेष में तन्त्र-मन्त्र, जादू-टोना आदि की कलाओं को दिखाकर अपनी ओर आकर्षित करने वाले बाबा इरशाद पुत्र बरकतुल्ला निवासी पाकबडा, थाना पाकबडा जिला मुरादाबाद उम्र 65 वर्ष, आकिल पुत्र मारूत निवासी मोहल्ला आदगाह गली बी 7 थाना गलशहीद जिला मुरादाबाद उ.प्र. उम्र 30 वर्ष, मन्सूर खान पुत्र भोला खान निवासी मोहल्ला खसिया खुशीनगर जिला खुशीनगर उ.प्र. उम्र 55 वर्ष, हाल पता रफाई चौक पिरान कलियर जिला हरिद्वार, मौ. फैज आलम पुत्र मन्सूर आलम निवासी 7/3 गैस स्ट्रीट राजा बाजार कमला बाजार 10009 थाना नारकूल डागा जिला कलकाता बैस्ट बंगाल हाल पता जलालुद्दीन बाबा दोनांे नहरांे के बीच गोबिन्दपुर दादुपुरा बहादराबाद हरिद्वार उम्र 66 वर्ष, बिजेन्द्र सिहं पुत्र जगत सिहं बूजपुर पोस्ट विरस खेडा थाना मुण्डापाण्डेय जिला मुरादाबाद उ.प्र. उम्र-47 वर्ष और रिजवनूर रहमान पुत्र जियाउल इसलाम निवास याकीब चोल राजीव गांधी नगर मुंबई महाराष्ट्र को गिरफ्तार किया कर उनका चालान किया।