मेरठ हॉस्पिटल के नव-निर्मित भवन का भव्य उद्घाटन, स्वास्थ्य सेवाओं में आएगी नई क्रांति: मदन कौशिक

विनोद धीमान
हरिद्वार। लक्सर में स्वास्थ्य सेवाओं को नया आयाम देने वाले मेरठ हॉस्पिटल के नव-निर्मित भवन का शुभारंभ पूर्व कैबिनेट मंत्री व हरिद्वार विधायक मदन कौशिक ने फीता काटकर किया। उद्घाटन के साथ ही एक रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें दर्जनों लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि लक्सर जैसे क्षेत्र में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त हॉस्पिटल का खुलना एक सराहनीय कदम है। यह अस्पताल न केवल इलाज में मददगार होगा, बल्कि रोज़गार और सामाजिक सेवा का भी केंद्र बनेगा। मैं मेरठ हॉस्पिटल प्रबंधन को इस पहल के लिए बधाई देता हूं।

कार्यक्रम में मौजूद हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. वी. के. शाह ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि ग्रामीण व कस्बाई इलाकों को भी वही गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवा मिले जो मेट्रो शहरों में उपलब्ध है। लक्सर की जनता को अब इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।”

डायरेक्टर अमन दीक्षित ने बताया कि हॉस्पिटल में जल्द ही मल्टीस्पेशलिटी सेवाएं भी शुरू की जाएंगी, जिनमें हृदय रोग, स्त्री रोग, बाल रोग, व डायग्नोस्टिक सुविधाएं शामिल होंगी।

इस उद्घाटन समारोह के दौरान मैनेजर अब्दुल रहीम, सर्वेश, हीना, नूर, अनिल, अर्जुन, उस्मान, अंकित, नमन समेत पूरा हॉस्पिटल स्टाफ मौजूद रहा। क्षेत्रवासियों में भी नए हॉस्पिटल को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *