हरिद्वार। रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में रसूलपुर गांव के पास नए बाईपास रोड पर दो तेज रफ्तार कारों की आमने-सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक सुबह करीब साढ़े आठ बजे झबरेड़ा थाना क्षेत्र के कुमराड़ी गांव निवासी तीन युवक कार से देहरादून जा रहे थे। तभी रसूलपुर गांव के पास देहरादून की ओर से आ रही एक कार से उनकी जोरदार भिड़ंत हो गई। दोनों कारों की आमने-सामने की टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने तत्काल घायलों को रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों में दो की हालत गंभीर बनी हुई थी। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। मृतक का नाम एहतशाम बताया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।