विनोद धीमान
हरिद्वार। मंगलवार की सुबह बहादराबाद-धनौरी मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल हो गईं। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए।
हादसे में घायल हुए दोनों लोगों को राहगीरों की मदद से उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान बाइक सवार बाल सिंह (46 वर्ष), पुत्र जगदीश निवासी चिलकाना रोड, चिलकाना, सहारनपुर ने दम तोड़ दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल निशा देवी पत्नी गोपाल निवासी बेलड़ा बुजुर्ग, देवबंद, सहारनपुर को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है।

बताया जा रहा है कि मृतक बाल सिंह और घायल निशा देवी आपस में रिश्तेदार हैं और किसी पारिवारिक कार्य से जा रहे थे। हादसे की सूचना मिलते ही धनौरी पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को कब्जे में ले लिया। हालांकि, ट्रक चालक घटनास्थल से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।
धनौरी चौकी इंचार्ज ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।