हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली पुलिस को नशे के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक तस्कर को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई स्मैक की कीमत एक करोड़ रुपये बतायी जा रहा है।
रानीपुर कोतवाली में मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि नशे के विरुद्ध उत्तराखंड पुलिस के अभियान में एक स्मैक तस्कर को पकड़ा है, जिसके पास से एक करोड़ कीमत की स्मैक बरामद हुई है। बताया कि पुलिस को सूचना मिली की एक व्यक्ति बिना नम्बर प्लेट की पिकअप गाड़ी में अवैध सामान लेकर आ रहा है। सूचना पर चौकन्नी हुई पुलिस व एसओजी की टीम रेगुलेटर पुल के पास आने-जाने वालों की चेकिंग करने लगी। तभी एक पिकअप वाहन रेगुलेटर पुल के पास पहुंचा। चेकिंग के दौरान वाहन से 200 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की। साथ ही स्मैक तस्कर को भी गिरफ्तार किया।
पूछताछ में तस्कर ने अपना नाम रिजवान उम्र 27 वर्ष पुत्र इरफान निवासी मंगलौर, हरिद्वार बताया। तस्कर ने पूछताछ में बताया कि वह स्मैक को मुरादाबाद के सब्बीर नाम के युवक से लेकर आया था। इस स्मैक को वह रावली मेहदूद, सलेमपुर, हरिद्वार में बेचने आया था। पुलिस ने आरोपी का चालान कर जेल भेज दिया है।


