हरिद्वार। श्यामपुर पुलिस ने एक युवक को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से पकड़ी गई स्मैक की कीमत करीब एक करोड़ रुपये आंकी जा रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर श्यामपुर पुलिस, एसओजी व एसटीएफ की टीम ने श्यामपुर क्षेत्र में निर्माणाधीन पुल के नीचे चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति को पकड़ा। तलाशी लेने पर उसके पास से 200 ग्राम स्मैक बरामद हुई। एसपी सिटी ने स्वंतत्र कुमार ने बताया की आरोपी ने पूछताछ में बताया कि पूर्व मंे भी स्मैक के मामले मंे थाना कलेमन्टाऊन देहरादून से जेल जा चुका है।
आरोपी बरेली से स्मैक लाकर देहरादून मंे बेचता है। आरोपी ने अपना नाम कलीम पुत्र मुरसलीन निवासी सहारनपुर उत्तर प्रदेश बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।


