हरिद्वार। गौकशी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान पुलिस ने प्रतिबंधित मांस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जबकि दूसरा आरोपी फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस ने आरोपी के पास से प्रतिबंधित मांस व उपकरण बरामद किए हैं।
जानकारी के मुताबिक मुखबिर द्वारा पुलिस को 02 व्यक्तियों द्वारा गौमांस लाए जाने की सूचना मिली। सूचना पर पुलिस को मोटर साइकिल सं. यूके 17 के 9233 से ग्राम सिकन्दरपुर शेफील्ड स्कूल के पास 02 व्यक्ति मोटर साइकिल पर आते दिखाई दिये। पुलिस टीम ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो मोटर साइकिल के पीछे बैठा व्यक्ति कूदकर कट्टे छोड़कर फरार हो गया।
पुलिस ने मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम जहांगीर पुत्र रसीद निवासी सिकन्दरपुर भैंसवाल थाना भगवानपुर बताया तथा भागने वाले व्यक्ति का नाम सावेज पुत्र इम्तियाज उर्फ भूरा निवासी ग्राम छापुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार बताया। मौके पर उसके कब्जे से प्लास्टिक के कट्टे में करीब 110 किग्रा गौमांस व कुल्हाड़ी तथा अन्य उपकरण बरामद किए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।


