हरिद्वार। जनपद की भगवानपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आम के बाग से 650 किलो प्रतिबंधित मांस के साथ एक आरोपी खुर्शीद उर्फ काला निवासी सिकरौढा थाना भगवानपुर को गिरफ्तार किया गया है। जबकि 6 आरोपी मौके से भागने में कामयाब रहे।
बता दें कि भगवानपुर पुलिस ने सिकरोड़ा रोड स्थित एक आम के बगीचे में छापा मारकर गोकशी का खुलासा किया है। मामला मंगलवार की देर रात का है। पुलिस को किसी ग्रामीण ने सूचना दी थी कि आम के बाग में प्रतिबंधित जानवर का मांस काटा जा रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी पीडी भट्ट ने पुलिस टीम के साथ मौके पर छापेमारी की। भगवानपुर थाना प्रभारी पीडी भट्ट ने बताया कि पुलिस ने छापा मारकर 650 किलो प्रतिबंधित मांस, दो बाइक, गोकशी में प्रयुक्त उपकरण बरामद किये हैं। पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जबकि 6 आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों का काफी दूर तक पीछा भी किया, लेकिन वे भाग निकले। फरार आरोपियों के नाम अलीम, कलीम, सलमान, शाहरुख, अजीम, हसीन बताए गए हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।

प्रतिबंधित मांस के साथ एक गिरफ्तार, 6 मौके से फरार


