एटीएम बदलकर रुपये धोखाधड़ी करने वाला एक गिरफ्तार, 8 एटीएम व नगदी बरामद

हरिद्वार। लक्सर पुलिस ने एटीएम बदलकर लोगों के रुपये निकालने वाले एक आरोपी को आई एटीएम व नगदी के साथ गिरफ्तार किया है।
बता दें कि लक्सर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ढाढेकी निवासी महक सिंह पुत्र यशपाल सिंह ने 19 अगस्त को कोतवाली लक्सर में अज्ञात के विरूद्ध एटीएम बदलकर रुपयै निकाले जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज करवाया गया था। घटना की गंम्भीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने घटना के अनावरण के लिए लक्सर पुलिस टीम का गठन किया। गठित की गयी पुलिस टीम ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय करने के साथ घटनास्थल के आसपास के कई सीसीटीवी कैमरो की फुटेज चैक की। सीसीटीवी फुटेज चैक करने पर एक होंडा एक्टिवा पर सवार एक व्यक्ति व सप्लेण्डर मोटर साइकिल पर सवार 02 व्यक्तियों को घटनास्थल के आसपास देखा गया। आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस ने 29 अगस्त को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सुमित पुत्र विक्रम निवासी निवासी ग्राम चन्द्रपुर थाना बडगांव देवबंद सहारनपुर बताया। साथ ही उसके पास से घटना में प्रयुक्त स्कूटी एक्टिवा नं. यूपी 11 बीएस 7612 बरामद की। तलाशी में आरोपी के कब्जे से विभिन्न बैंको के 08 एटीएम व 15200 रूपये की नकदी तथा घटना में प्रयुक्त अन्य मोटर साइकिल स्प्लेण्डर प्लस नं. यूपी 11 बीजैड 1377 की नम्बर प्लेट बरामद हुई। पूछताछ में अभियुक्त सुमित द्वारा अपने अन्य साथियों प्रवेश पुत्र जगर व प्रदीप पुत्र समंदर निवासीगण उपरोक्त के साथ मिलकर उपरोक्त घटना को अंजाम देना बताया गया। आरोपियों ने बताया कि उनके खिलाफ उ.प्र. के विभिन्न थानो में भी अभियोग पंजीकृत हैं। पुलिस आरोपियों के आपराधिक इतिहास की भी जानकारी ले रही है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *