पुलिस ने मानसिक विक्षिप्त नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म के आरोपितों में से एक को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दो आरोपित अभी भी फरार है। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।
जानकारी के मुताबिक रुद्रप्रयाग जनपद के एक गांव की मानसिक रूप से विक्षिप्त नाबालिक के साथ गांव के प्रधान, एक नेपाली व एक अन्य स्थानीय युवक ने सामूहिक दुराचार किया था। मामला राजस्व क्षेत्र का था। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी के आदेशों पर रेगुलर पुलिस को मामला जांच के लिए हस्तांतरित कर दिया गया है।
नाबालिक लड़की गाय चराने के लिए जंगल गई थी, जहां आरोपियों ने इस घिनौनी घटना को अंजाम दिया था। नाबालिक ने जब इस घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी तो लड़की के पिता ने पटवारी को शिकायत की। पटवारी द्वारा न्यायालय में लड़की को पेश किया गया है, जहां नाबालिक के बयान दर्ज किए गए हैं। इसके बाद पटवारी द्वारा जिलाधिकारी को पत्र लिखकर पूरे मामले को रेगुलर पुलिस को हस्तांतरण करने का अनुरोध किया, जिस पर जिलाधिकारी के निर्देश पर मामला लेकर रेगुलर पुलिस द्वारा रुद्रप्रयाग कोतवाली को हस्तांतरित किया। जनपद रुद्रप्रयाग में राजस्व पुलिस से नियमित पुलिस को हस्तांतरित हुए दुष्कर्म के अभियोग को गम्भीरतापूर्वक लेते हुए पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग ने मामले की विवेचना के आदेश कोतवाली रुद्रप्रयाग में नियुक्त महिला उपनिरीक्षक से किये जाने के निर्देश जारी किये।
गठित पुलिस टीम ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए सम्भावित स्थानों में दबिश देकर एक नामजद आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित का नाम भगवान सिंह उम्र 39 वर्ष पुत्र राम सिंह, निवासी ग्राम धारकुड़ी, पोस्ट कोट बांगर, जिला रुद्रप्रयाग बताया गया है। पुलिस अन्य दो फरार आरोपितों की तलाश में जुटी है।