हरिद्वार। राजाजी टाइगर रिजर्व द्वारा मोतीचूर वन क्षेत्र के सर्विस मार्ग को बंद कर दिया गया है। जिस कारण से हरिपुरकलां कस्बे के ग्रामीण एक बार फिर आंदोलन की राह पर हैं। जिसके चलते ग्रामीणों का संपर्क ऋषिकेश से कट चुका है। लिहाजा, अब ग्रामीणों को देहरादून और ऋषिकेश जाने के लिए फ्लाईओवर से होकर गुजरना पड़ रहा है।
मोतीचूर रेंज में वन मार्ग के बंद होने के चलते सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों और बुजुर्गों को उठानी पड़ रही है। ऐसे में इस सर्विस रोड को खोलने को लेकर हरिपुरकलां के ग्रामीणों ने मोतीचूर रेंज के अधिकारियों से मुलाकात की। ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में पिछले एक महीने से गुलदार का आतंक भी बना हुआ है। गुलदार ने ग्रामीणों की कई बकरियों को निवाला बनाया है। ग्रामीणों ने मोतीचूर वन रेंज के अधिकारियों से मार्ग को खोलने की मांग की। जिससे उन्हें देहरादून और ऋषिकेश जाने में कोई परेशानी न उठानी पड़े। ग्रामीणों का कहना है कि वन अधिकारियों ने उन्हें आश्वस्त किया है कि जल्द ही उनकी मांगें पूरी कर दी जाएगी। रेंज अधिकारी का कहना है कि फ्लाईओवर बनने के कारण ग्रामीणों का रास्त बंद हो गया है। ग्रामीणों ने एक ज्ञापन भी सौंपा है, जिसे उच्चाधिकारियों को प्रेषित कर दिया जाएगा।


मार्ग बंद करने पर ग्रामीण आंदोलन की राह पर
