हरिद्वार। घर में लगी आग में झुलसने से एक वृद्ध की मौत हो गई, जबकि घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग को बुझाया।
जानकारी के मुताबिक गंगनहर थाना क्षेत्र के लाल वाली गली निकट पुरानी तहसील में दमकल की टीम को आज एक घर में आग लगने की सूचना मिली। सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की टीम। जब तक दमकल की टीम ने मौके पर पहुंची तब तक स्थानीय व्यक्तियों ने आग को बुझा दिया था।
घर में लगी आग की चपेट में आने से एक वृद्ध निसार अहमद पुत्र सद्दीक की मौत हो गई। आग से वृद्ध की मौत के साथ घरेलू सामान भी जलकर राख हो गया। आग इतनी भीषण थी की खपरेल की छत भी जल गई और टूटकर गिर गई। आग लगने के कारणांे का पता लगाया जा रहा है।


