NSS शिविर बना सेवा, सुरक्षा व लोकतंत्र का संगम: हुआ रक्तदान, निकली मतदान जागरूकता रैली


विनोद धीमान
हरिद्वार। राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के तहत जमदग्नि पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित शिविर केवीएम पब्लिक स्कूल के चौथे दिन सेवा और जन-जागरूकता से जुड़ी गतिविधियों का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर केवीएम पब्लिक स्कूल में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ, जिसमें हिमालयन हॉस्पिटल देहरादून से पहुंची डॉक्टरों की टीम ने सक्रिय सहयोग किया।


कार्यक्रम अधिकारी सुमित ठाकुर ने बताया कि “रक्तदान महादान है। एक व्यक्ति के रक्तदान से तीन जिंदगियों को जीवनदान मिल सकता है।”


विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती मीनू शर्मा ने कहा कि “रक्तदान एक पुण्य कार्य है, इससे जरूरतमंद लोगों की जान बचाई जा सकती है।”


इस शिविर में कुल 42 यूनिट रक्तदान किया गया, जिससे लगभग 128 लोगों के जीवन की रक्षा संभव हो सकेगी।
हिमालयन हॉस्पिटल देहरादून की मेडिकल टीम में डॉ. सौरभ, हिमांशु रावत, रुक्मणी यादव सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे, जिन्होंने विद्यार्थियों को रक्तदान से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दीं और भ्रांतियों को दूर किया।


इसी क्रम में अग्निशमन अधिकारी कुंवर सिंह राणा, जसवंत सिंह राणा और कविंद्र सिंह ने बौद्धिक सत्र में पहुंचकर विद्यार्थियों को आग लगने के कारणों एवं आग बुझाने के उपायों की विस्तृत जानकारी दी, जिससे बच्चों में सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ी।


कार्यक्रम के अगले चरण में NSS स्वयंसेवकों द्वारा रानीमाजरा क्षेत्र में मतदान जन-जागरूकता रैली का भव्य आयोजन किया गया। रैली का उद्देश्य नागरिकों को मतदान के महत्व, मताधिकार की उपयोगिता और लोकतंत्र में सक्रिय भागीदारी के प्रति जागरूक करना था।


रैली के दौरान “जन-जन का नारा है, मतदान अधिकार हमारा है” जैसे प्रेरक नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा।


रैली के मुख्य अतिथि श्री भारत भूषण ने कहा कि “सशक्त लोकतंत्र की नींव जागरूक मतदाताओं पर टिकी होती है। युवाओं को निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए।”


कार्यक्रम अधिकारी सुमित ठाकुर ने भी स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि “मतदान लोकतंत्र की आत्मा है। बिना किसी दबाव और प्रलोभन के किया गया मतदान ही एक मजबूत और उत्तरदायी राष्ट्र का निर्माण करता है।”
इस अवसर पर केवीएम पब्लिक स्कूल के प्रबंधक दीपक सैनी ने कहा कि हमारे विद्यालय का उद्देश्य केवल शिक्षा देना ही नहीं, बल्कि विद्यार्थियों को सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति सजग नागरिक बनाना है। NSS शिविर के माध्यम से रक्तदान, सुरक्षा और मतदान जैसे विषयों पर जागरूकता फैलाकर छात्र समाज के लिए प्रेरणा बन रहे हैं। हमें अपने बच्चों और आयोजन टीम पर गर्व है।


रैली और शिविर के माध्यम से रानीमाजरा क्षेत्र में मतदान को लेकर सकारात्मक माहौल देखने को मिला। स्थानीय नागरिकों ने NSS स्वयंसेवकों के प्रयासों की खुलकर सराहना की।
शिविर का चौथा दिन अपने सभी उद्देश्यों को सफलतापूर्वक पूरा करते हुए प्रेरणादायक रूप में संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *